सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा का बजट और कलेक्शन प्रीडिक्शन

Images: Social Media

Story By- Rosy Panwar

15 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्शन थ्रिलर मूवी योद्धा रिलीज हो गई है. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी फिल्म योद्धा में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं.


करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बनीं योद्धा को पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे ने डायरेक्ट किया है. 

फिल्म मेकर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

योद्धा का बजट केवल 55 करोड़ बताया जा रहा है, जो कि काफी कम है. 

एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, योद्धा की पहले दिन की एडवांस बुकिंग अब तक 1.33 करोड़ की हुई है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पहले दिन का कलेक्शन का अंदाजा लगाए तो यह 5 से 8 करोड़ का बताया जा रहा है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

योद्धा आतंकवादियों द्वारा एक यात्री विमान का अपहरण करने के बाद, उसमें सवार एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक अपहर्ताओं को हराने और इंजन के विफल होने पर यात्रियों की जान बचाने के लिए एक रणनीति की कहानी दिखाती है.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here