कौन हैं नूर मालबिका, जिनका मुंबई में सड़ी गली हालत में मिला था शव

Byline Shikha Sharma

कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्‍ट्रेस नूर मालाबिका का शव उनके मुंबई के घर पर पंखे से लटका हुआ मिला है. 

Instagram/@noormalabika1

बताया जा रहा है कि अभिनेत्री नूर पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थीं.

Instagram/@noormalabika1

37 साल की नूर कतर एयरवेज में काम करती थीं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. 

Instagram/@noormalabika1

नूर ने कई वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा, मगर इस बीच उनके द्वारा उठाया गया यह कदम चौंकाने वाला है.

Instagram/@noormalabika1

मूल रूप से नूर मालाबिका असम की रहने वाली हैं, जो कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.

Instagram/@noormalabika1

नूर फिटनेस की शौकीन थीं और इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन के वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती थीं.

Instagram/@noormalabika1

नूर ने अब तक 'सिसकियां', 'वॉकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी', 'बैकरोड हलचल' जैसे शो और सीरीज में काम किया है.

Instagram/@noormalabika1

नूर की आखिरी फिल्म 'घरवाली बाहरवाली' थी. यह फिल्म 31 मई को रिलीज हुई थी.

Instagram/@noormalabika1

इससे पहले नूर को एक्ट्रेस काजोल की 'द ट्रायल' वेब सीरीज में भी देखा गया था. इसमें उनकी एक्टिंग को जमकर सराहा गया था.

Instagram/@noormalabika1

और देखें

दीपिका सिंह फिर किया Dance, लोग बोले - हमें ब्लॉक कर दो

THE 8 SHOW रिव्यू: नेटफ्लिक्स पर आया थ्रिलर से भरपूर नया K-Drama

नीना गुप्ता से जितेंद्र तक, जानिए Panchayat स्टार्स को मिला कितना पैसा

 Virat Kohli के फेवरेट एक्टर कौन हैं? सामने आ गया नाम

Click Here