Byline Shikha Sharma
कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी एक्ट्रेस नूर मालाबिका का शव उनके मुंबई के घर पर पंखे से लटका हुआ मिला है.
Instagram/@noormalabika1
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री नूर पिछले कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार थीं.
Instagram/@noormalabika1
37 साल की नूर कतर एयरवेज में काम करती थीं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया.
Instagram/@noormalabika1
नूर ने कई वेब सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा, मगर इस बीच उनके द्वारा उठाया गया यह कदम चौंकाने वाला है.
Instagram/@noormalabika1
मूल रूप से नूर मालाबिका असम की रहने वाली हैं, जो कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
Instagram/@noormalabika1
नूर फिटनेस की शौकीन थीं और इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट सेशन के वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती थीं.
Instagram/@noormalabika1
नूर ने अब तक 'सिसकियां', 'वॉकमैन', 'तीखी चटनी', 'जघन्य उपाय', 'चरमसुख', 'देखी अनदेखी', 'बैकरोड हलचल' जैसे शो और सीरीज में काम किया है.
Instagram/@noormalabika1
नूर की आखिरी फिल्म 'घरवाली बाहरवाली' थी. यह फिल्म 31 मई को रिलीज हुई थी.
Instagram/@noormalabika1
इससे पहले नूर को एक्ट्रेस काजोल की 'द ट्रायल' वेब सीरीज में भी देखा गया था. इसमें उनकी एक्टिंग को जमकर सराहा गया था.
Instagram/@noormalabika1