Created By: Rosy Panwar
इसमें सलीम-जावेद की जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से भी सामने आए हैं.
इन्हीं में से एक किस्सा सलीम खान ने सुनाया कि एक दिन उनकी मां उन्हें पहचान नहीं पाई थी.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सलीम खान ने बताया, पांच से नौ साल की उम्र तक वह अपनी मां से नहीं मिले थे. मां को टीबी का रोग था, जिस वजह से उनको उनसे अलग रखा जाता था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
एक दिन सलीम खान आंगन में खेल रहे थे तो उनकी मां दूर से देख रही थी तो उन्होंने किसी से पूछा ये बच्चा कौन है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
उन्हें बताया गया कि वह उनका बेटा है तो वह मां के पास जाने लगे, लेकिन मां ने उन्हें पास आने से रोक दिया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सलीम खान आज भी वो वाकया याद करके इमोशनल हो जाते हैं. मां का ध्यान आते ही आंखों से खुद-ब-खुद आंसू गिरने लगते हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इस डॉक्युसीरीज में सलीम-जावेद की फैमिली मेंबर्स से लेकर फिल्म एक्सपर्ट और फिल्म मेकिंग से जुड़े लोगों के इंटरव्यू भी शामिल हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सलीम खान एक एक्टर प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं, जिन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर 24 फिल्में लिखीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
22 फिल्में इस जोड़ी की ब्लॉकबस्टर रहीं, जिनमें शोले, जंजीर, दीवार और डॉन के नाम शामिल है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar