इन 10 तस्वीरों में देखें रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की पूरी शादी
Images: Socal Media
Story By Rosy Panwar
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्म निर्माता एक्टर जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधे.
कपल की गोवा में बिग फैट वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब छाई रहीं.
शादी की पहली तस्वीर रकुल प्रीत और जैकी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर की थी.
रकुल प्रीत सिंह ने पिंक कलर का खूबसूरत लहंगा अपने शादी के खास दिन पर पहना था. जबकि जैकी वाइट और क्रीम कलर की शेरवानी में बेहद हैंडसम लग रहे थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शादी से हटकर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने आनंद कारज के लिए आइवरी और गोल्ड एम्ब्राइडरी वाला लहंगा चुना.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
शादी की तस्वीरों के बाद एक्ट्रेस ने मेहंदी, हल्दी और संगीत की झलक फैंस को दिखा दी है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में रकुल प्रीत और जैकी पिंक और गोल्डन रंग के खूबसूरत आउटफिट में नजर आए.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
हल्दी सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ब्लू कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं जबकि दूल्हे राजा गोल्डन कुर्ते पजामे में चेहरे पर हल्दी लगाए नजर आ रहे हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरों में उनकी मस्ती की झलक दिख रही है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
संगीत सेरेमनी में रकुल प्रीत आइवरी हैवी लहंगे में नजर आ रही हैं. जबकि जैकी डार्क ब्लू सूट में डैशिंग लग रहे हैं.