@Instagram/saanandverma
07/06/2024
Story created by Aishwarya Gupta
Video: सरेआम शिवांगी जोशी को किस करते दिखे कुशाल टंडन, फिर तेज हुए डेटिंग के चर्चे
टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर कुशल टंडन को लेकर इन दिनों गलियारों में काफी हलचल होती नजर आ रही हैं.
Instagram/@shivangijoshi18
टीवी शो 'बरसातें मौसम प्यार का' में साथ काम करने के बाद शिवांगी और कुशल का नाम रियल लाइफ में भी काफी समय से साथ जुड़ रहा है.
Instagram/@shivangijoshi18
बीते दिनों इन स्टार्स की सगाई की खबर सामने आई थी, जिस पर कुशल ने अपना गुस्सा जाहिर किया था और महज इन खबरों को अफवाह का नाम दिया था.
Instagram/@shivangijoshi18
वहीं, शिवांगी ने भी स्टेटस में लिखा था, मुझे रूमर्स पसंद हैं. मुझे हमेशा अपने बारे में ऐसी हैरान करने वाली चीजें पता चलती हैं, जो कभी पता नहीं थीं.
Instagram/@shivangijoshi18
लेकिन अब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुशाल शिवांगी को किस करते नजर आ रहे हैं.
X/@ladojyoti
खबरों के मुताबिक, शिवांगी और कुशल हाल ही में बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों आराम से डिस्कशन भी करते नजर आए.
X/@ladojyoti
एक्ट्रेस के लुक की बात करे तो वह व्हाइट कलर का टॉप और पोल्का डॉटेड पैंट में नजर आ रही हैं. तो वहीं एक्टर ऑलिव-ग्रीन टी-शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं.
X/@ladojyoti
वीडियो सामने आने के बाद शिवांगी जोशी और कुशल टंडन की डेटिंग की चर्चे अब तेज हो गई हैं.
Instagram/@shivangijoshi18
और देखें
अभी और सताएगी गर्मी, 9 जून के बाद आग उगलेगा सूरज, पारा होगा 45 पार
click here