Byline: Aishwarya Gupta
‘कुमकुम भाग्य' फेम Pooja Banerjee
दूसरी बार बनेंगी मां, एक्ट्रेस
ने व्हाइट गाउन में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
29/03/2025
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी शेयर की है.
Instagram@poojabanerjeee
पूजा ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
Instagram@poojabanerjeee
एक्ट्रेस तस्वीरों में व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.
Instagram@poojabanerjeee
तस्वीरों में पूजा का प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है. देखते ही देखते ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं.
Instagram@poojabanerjeee
एक्ट्रेस ने अपना लुक सटल मेकअप और भीगे बालों के साथ पूरा किया है. हर कोई उनके लुक की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है.
Instagram@poojabanerjeee
'कुमकुम भाग्य' एक्ट्रेस ने 2022 में अपने पहले बच्चे यानी बेटी सना का स्वागत किया था. 38 साल की उम्र में वह अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली है.
Instagram@poojabanerjeee
साथ ही उन्होंने खुलासा किया
है कि वह हमेशा से दो बच्चे चाहती थीं और कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लेने का प्लान कर रही है.
Instagram@poojabanerjeee
पूजा बनर्जी ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'Sanassejwaal जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली है….'
Instagram@poojabanerjeee
और देखें
Tejasswi की ये स्पेशल डिश अब शेफ Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में आएगी नज़र
Rubina Dilaik संग मुंबई में हुआ था स्कैम, गंवा दिए थे लाखों रुपये, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
Hina Khan ने इस एक्टर को सबसे पहले भेजी थी अपनी Bald Photo, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम
टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स
Click Here