प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई बिग बॉस के दो Ex कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई, Video देख हक्के-बक्के रहे गए लोग
Byline: Aishwarya Gupta
29/03/2025
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट्स रजत दलाल और आसिम रियाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Instagram@asimriaz77.official
दोनों स्टार्स के बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हाथापाई और धक्का-मुक्की देखने को मिली.
Instagram@rajat_9629
आसिम रियाज और रजत दलाल का वीडियो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया है, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है.
Instagram@asimriaz77.official
वीडियो में आसिम और रजत में तू-तू, मैं मैं शुरू हो जाती है. तभी आसिम गुस्से में रजत की ओर बढ़ते हैं और उन्हें धक्का देते हैं.
Instagram@rajat_9629
रजत दलाल भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. दोनों का झगड़ा इस कदर बढ़ जाता है कि मशहूर क्रिकेटर शिखर धवन को उनके बीच आकर बचाव करना पड़ता है.
Instagram@asimriaz77.official
अंत में गुस्से में आसिम रियाज टेबल पर रखी चीज फेंक देते हैं. वहीं, आसिम और रजत का झगड़ा देख रुबीना दिलैक परेशान हो जाती हैं.
Instagram@asimriaz77.official
स्टार्स का ये वीडियो 'बैटलग्राउंड' के इवेंट से जुड़ा है. हालांकि अभी इस बात पर कुछ नहीं कहा जा सकता है कि ये झगड़ा सच में हुआ है या फिर स्क्रिप्टेड है.
Instagram@rajat_9629
बता दें कि कुछ दिनों पहले रजत दलाल और दिग्विजय सिंह राठी का भी झगड़ा हुआ था. लेकिन बाद में दिग्विजय ने बताया कि वो केवल वीडियो के लिए था.
Instagram@rajat_9629
औरदेखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस