फिल्म 'बवाल' के प्रमोशन के दौरान एक-दूजे में खोए नज़र आए Varun और Janhvi, देखें रोमांटिक तस्वीरें 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म 'बवाल' इन दिनों खासा चर्चा में बनी हुई है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इस फिल्म में वरुण धवन पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            फिल्म 'बवाल' का ट्रेलर हाल ही में दुबई में रिलीज कर दिया गया है, जिसे देख फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इसी बीच अब वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और जाह्नवी कपूर की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            तस्वीरों में वरुण और जान्हवी की जोड़ी को देख लोग इम्प्रेस हो गए हैं. वहीं दोनों को एक-दूजे में खोए हुए देखा जा सकता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ये खूबसूरत तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. वरुण और जाह्नवी का लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ट्रेलर में जान्हवी और वरुण के बीच रोमांस, नोंक-झोंक और ड्रामा दिखाया गया है. साथ ही फिल्म की कहानी में यूरोप, हिटलर और वर्ल्ड वॉर का ट्विस्ट भी है. 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/varundvn
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की ये रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            @Instagram/janhvikapoor
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            नेटफ्लिक्स के इवेंट में ग्रीन गाउन में छाईं Alia Bhatt, एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक को देख दीवाने हुए फैंस
                            
            
                            किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा
                            
            
                            Bipasha Basu ने मनाई बेटी की राइस सेरेमनी, बेटी Devi का क्यूट लुक चेहरे पर ले आएगा मुस्कान
                            
            
                            फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय करते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha
                            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here