Ulajh Review In Hindi: जानें कैसी है जाह्नवी कपूर की उलझ
Images: Social Media
Story By- Rosy Panwar
2 अगस्त को औरों में कहां दम था के साथ जान्हवी कपूर की टक्कर देखने को मिली है, जिसके चलते फर्स्ट डे फर्स्ट शो पर फिल्म का रिव्यू बताएंगे.
उलझ की कहानी जाह्नवी कपूर की है. असल जिंदगी की तरह फिल्म में भी वो नेपोटिज्म का दंश झेल रही हैं. परिवार काफी रसूखदार है. उसे सरकारी नौकरी में नाम मिलता है और बड़ी तैनाती भी मिल जाती है.
फिर विदेश में एक लड़के से झट मुलाकात और पट इश्क भी हो जाता है. फिर शुरू होता है ऐसा एक चक्रव्यूह जिसकी जाह्नवी ने कल्पना भी नहीं की थी और उसकी जिंदगी 360 डिग्री घूम जाती है.
कई किरदारों की सच्चाई सामने आती है, कई उतार-चढ़ाव दिखाए जाते हैं. लेकिन डायरेक्टर सुधांशु सारिया राजी को अपना आदर्श मानकर इस फिल्म पर अपनी ही धुन में आगे बढ़ते जाते हैं. ना कहानी का सिर देखते हैं ना पांव.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
ना एक्टिंग के ए पर ध्यान देते हैं और ना ही डायलॉग डिलीवरी के बी पर. सब कुछ होता रहता है और एक समय आता है कि दर्शक का संयम दांव पर लग जाता है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जाह्नवी कपूर एक्टिंग के मामले में पूरी फिल्म में ही जूझती नजर आती हैं. जिस वजह से किरदार पूरी तरह से फ्लैट हो जाता है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
उलझ को लेकर वर्डिक्ट की बात करें तो ये फिल्म आपको उलझा कर रख देगी. अगर आप जाह्नवी कपूर के फैन हैं तो एक बार फिर फिल्म जरूर ट्राई कर सकते हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
नरेंद्र सैनी द्वारा रेटिंग: 1/5
स्टारडायरेक्शन: सुधांशु सारिया
कलाकार: जाह्नवी कपूर, गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू और शिव पंडित
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar