Byline: Aishwarya Gupta

डेटिंग की खबरों के
बीच Shivangi Joshi और Kushal Tandon की लेटेस्ट खूबसूरत तस्वीरें हुई वायरल 

29/03/2025

टीवी की फेमस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक शिवांगी जोशी पिछले कुछ वक्त से अपनी लवलाइफ की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. 

Instagram@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी का नाम पिछले कुछ समय से टीवी के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन संग जोड़ा जा रहा था. बता दें, दोनों ने साथ में 'बरसातें मौसम प्यार का' में साथ काम किया था. 

Instagram@therealkushaltando

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की आए दिन एक-साथ नई-नई तस्वीरें देखने को मिलती रहती है, जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं. 

Instagram@therealkushaltando

वहीं, अब हाल ही में शिवांगी कुशाल के बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया, एक्ट्रेस पोस्ट के जरिए कुशाल पर खूब प्यार लुटाती दिखीं. 

Instagram@therealkushaltando

तस्वीरों में शिवांगी और कुशाल
एक साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं. कुशाल जहां व्हाइट शर्ट में नज़र आए, तो वहीं शिवांगी बैज कलर की ड्रेस में नज़र आईं. 

Instagram@shivangijoshi18

ये तस्वीरें किसी कल्ब की लग रही हैं. साथ ही दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत और लवली लग रहे हैं.   

Instagram@shivangijoshi18

शिवांगी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे कुशाल टंडन, आपको एक शानदार दिन और एक अद्भुत साल की शुभकामनाएं."

Instagram@shivangijoshi18

"ये साल आपके लिए खुशियां, सफलता और वो सब कुछ लेकर आए जो आपका दिल चाहता है. आपके जीवन में सब कुछ अच्छा होने की कामना करती हूं. ढेर सारा प्यार." 

Instagram@shivangijoshi18

और देखें


Tejasswi की ये स्पेशल डिश अब शेफ Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में आएगी नज़र

Rubina Dilaik संग मुंबई में हुआ था स्कैम, गंवा दिए थे लाखों रुपये, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Hina Khan ने इस एक्टर को सबसे पहले भेजी थी अपनी Bald Photo, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम

टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स

Click Here