सीरियल के लिए खुद अपना मेकअप करना पसंद करती है टीवी की ये बहू, एक्ट्रेस ने दिए कमाल के टिप्स

     Story By- Aishwarya Gupta

टीवी सीरियल 'प्यार का पहला नाम- राधा मोहन' की एक्ट्रेस निहारिका रॉय घर-घर में काफी मशहूर हैं. 

Instagram/@theneeharikaroyofficial

एक्ट्रेस निहारिका रॉय सीरियल के लिए ज्यादातर समय अपना मेकअप खुद करना पसंद करती हैं. 

Instagram/@theneeharikaroyofficial

शो 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' में निहारिका को लीप के बाद का लुक बेहद पसंद आया है, जिसमें वह सिंपल अनारकली सूट पहनती हैं और लाइट मेकअप रखती हैं.

Instagram/@theneeharikaroyofficial

निहारिका ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर हम समय के साथ-साथ मेकअप की बारीकियों को भी सीख लेते हैं, खासकर अपने मेकअप आर्टिस्ट्स से."

Instagram/@theneeharikaroyofficial

"अब मैं अपनी मेकअप दीदी को थोड़ा कम परेशान करती हूं और अपना ज्यादातर मेकअप खुद ही करती हूं." 

Instagram/@theneeharikaroyofficial

साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, "जब कोई अलग ट्रैक और लुक में बदलाव होता है, तो मैं पूरी तरह से उन पर निर्भर होती हूं.''

Instagram/@theneeharikaroyofficial

निहारिका ने बताया, "मेरा फोकस लाइट बेस, मॉइस्चराइजर, ब्लश, एक अच्छा लिप कॉम्बो और आंखों के मेकअप पर ज्यादा होता है, क्योंकि मेरा मानना है कि यह मेरे निखारने को सामने लाता है."

Instagram/@theneeharikaroyofficial

"जब कोई सुंदर दिखता है, तो उसे अच्छा महसूस होता है, जिसके चलते परिणाम भी बेहतर निकलता है. मेरे लिए इसका मतलब है हर दिन अपने परफॉर्मेंस में अपना सौ प्रतिशत देना.''

Instagram/@theneeharikaroyofficial

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here