Karanveer ने Chum Darang संग की अपने रिश्ते पर बात, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा! 

Byline: Aishwarya Gupta

26/03/2025

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के विनर रहे करणवीर मेहरा आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं.   

Instagram@karanveermehra

करणवीर मेहरा अक्सर चुम दरंग संग नज़र आते रहते हैं.  दोनों को फैंस भी साथ देखना काफी पसंद करते हैं.   

Instagram@karanveermehra

करण और चुम घर में काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाहर आने के बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर खबरें आने लगीं. 

Instagram@karanveermehra

वहीं, अब करणवीर ने चुम संग अपने रिलेशनशिप पर बात की और अपने रिलेशनशिप स्टेटस का भी खुलासा कर दिया है. 

Instagram@karanveermehra

करण ने एक इंटरव्यू में कहा
"उनका रिश्ता दोस्ती और रोमांस के बीच का है. रियल लाइफ में हम बिग बॉस से काफी अलग हैं. हम रियल लाइफ में 24 घंटे साथ में नहीं रह सकते हैं." 

Instagram@karanveermehra

इसी के साथ उन्होंने कहा "हम दोनों के बीच काफी एज गेप भी है. इस वजह से हम स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ रहे हैं." 

Instagram@karanveermehra

करण ने अपने पुराने रिश्तों और शादी के बारे में याद करते हुए कहा कि शादी और रिश्तों की सफल होने की कोई गारंटी नहीं है. 

Instagram@karanveermehra

करण और चुम इस समय अपने काम पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर आए दिन एक-साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

Instagram@karanveermehra

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान

Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील

क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस

Click Here