ये जोकर हंसाते नहीं, मौत की नींद सुलाते हैं
Images: Socal Media
Story By Narinder Saini
क्लाउनहाउस (1989)
इस हॉरर फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जोकर बनकर अपराधी कत्ल करते हैं. इसका डायरेक्शन विक्टर सलवा ने किया था.
इट (1 और 2)
स्टीफन किंग की किताब पर आधारित हॉरर फिल्म 'इट' का पहला पार्ट 2017 और दूसरा 2019 में रिलीज हुआ.
द डार्क नाइट (2008)
बैटमैन फिल्मों का सबसे बड़ा विलेन रहा है जोकर. फिल्म को क्रिस्टोफर नोलन ने डायरेक्ट किया था.
द डार्क नाइट (2008)
द डार्क नाइट में हीथ लेजर ने इस जोकर के किरदार को निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जोकर (2019)
जोकर किस तरह बनता है और गॉथम सिटी का सबसे कुख्यात अपराधी बनता है, इसकी कहानी टोड फिलिप्स निर्देशित जोकर में नजर आई.
जोकर (2019)
जोकर के किरदार के लो योक्विन फीनिक्स को 2020 में बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जोकर: फोली अ डू (2024)
यह 2019 की जोकर का अगला पार्ट है. फिल्म के डायरेक्टर टोड फिलिप्स हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जोकर: फोली अ डू (2024)
इसमे योक्विन फीनिक्स के साथ लेडी गागा हार्ले क्विन के किरदार में दिखेंगी.