Byline: Aishwarya Gupta

'Khatron Ke
Khiladi 15' के लिए अब इस एक्ट्रेस का नाम आया सामने, अपनी क्यूटनेस से जीतती हैं दिल

03/04/2025

स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का आगामी सीजन दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है. 

Instagram@itsrohitshetty

आए दिन किस न किस टीवी स्टार
का नाम शो में शामिल होने के लिए सामने आ रहा है. इस बीच अब एक एक्ट्रेस का नाम भी शो से जुड़ रहा है. 

Instagram@itsrohitshetty

ये टीवी एक्ट्रेस पिछले कुछ
समय से अपने तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 

Instagram@nititaylor

जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि नीति
टेलर हैं. नीति टीवी सीरियल 'कैसी ये यारियां', 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' और 'गुलाम' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. 

Instagram@nititaylor

नीति टेलर को लेकर खबर आ रही है कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के लिए अप्रोच किया गया है. 

Instagram@nititaylor

हालांकि, अब देखना होगा कि मेकर्स के साथ बात सही से बैठती है या नहीं. खैर, न नीति और न ही मेकर्स ने इस खबर की पुष्टि की है. 

Instagram@nititaylor

आपको बता दें कि वह कुछ समय से पति परीक्षित बावा के साथ अपने अलगाव को लेकर चर्चा में थीं.

Instagram@nititaylor

साथ ही रोहित शेट्टी होस्टेड शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के मई में शूटिंग शुरू होने के कयास लग रहे हैं.

Instagram@itsrohitshetty

और देखें


Tejasswi की ये स्पेशल डिश अब शेफ Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में आएगी नज़र

Rubina Dilaik संग मुंबई में हुआ था स्कैम, गंवा दिए थे लाखों रुपये, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Hina Khan ने इस एक्टर को सबसे पहले भेजी थी अपनी Bald Photo, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम

टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स

Click Here