नरगिस की जिंदगी का यूटर्न थी ये फिल्म, इसके बाद मिली फैमिली लाइफ
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
1 जून, 1929 को कोलकाता में जन्मीं नरगिस का असली नाम फातिमा राशिद था.
नरगिस की मां जद्दनबाई अपने जमाने की मशहूर क्लासिकल सिंगर थीं.
एक्टिंग करियर की बात करें तो नरगिस का करियर तीन दशकों से भी ज्यादा समय का रहा.
नरगिस ने स्क्रूबॉल कॉमेडी से लेकर लिटरेरी ड्रामा तक कई तरह की शैलियों में परफॉर्म किया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
एक्ट्रेस ने 1935 में 6 साल की उम्र में 'तलाश-ए-हक' में काम किया. लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनका सफर 1943 में 'तकदीर' से शुरू हुआ.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
अंदाज, बरसात, आवारा, श्री 420, और मदर इंडिया नरगिस की क्लासिक फिल्मों में से एक हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
नरगिस ने 1958 में 'मदर इंडिया' के अपने को-स्टार सुनील दत्त से शादी की.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
3 मई 1981 को नरगिस का पैंक्रियाटिक कैंसर के चलते निधन हो गया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar