बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखे होली के खास रंग, जो आजतक नहीं भूल पाए लोग
Image credit: Getty
साल 1975 में आई 'शोले' एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो दर्शकों की फेवरेट मूवी लिस्ट में शामिल है. फिल्म का सॉन्ग 'होली के दिन दिल मिल जाते हैं' आज भी हिट माना जाता है.
Image credit: Getty
साल 2000 में आई फिल्म ‘मोहब्बतें' अपने समय की हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में होली के त्योहार को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया है.
Image credit: Getty
'गोलियों की रासलीला-रामलीला' में रणवीर-दीपिका का ऑनस्क्रीन रोमांस देखने को मिला था. फिल्म में होली के त्योहार को बेहतरीन सीन के साथ फिल्माया गया था.
Image credit: Getty
साल 2013 में आई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी'न्यू एज फिल्मों के लिए माइल स्टोन बन गई. इस फिल्म का गाना ‘बलम पिचकारी'लोगों को खूब पसंद आया था.
Image credit: Getty
फिल्म 'बागबान' साल 2003 में आई थी. इस फिल्म का होली सॉन्ग ‘होली खेले रघुवीरा' सबसे पॉपुलर ट्रैक है. वहीं इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here