कहीं नहीं देखी होंगी सुशांत-अंकिता की ये तस्वीरें, चौथी PHOTO में बने हैं दूल्हा-दुल्हन

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav


सुशांत सिंह राजपूत भले ही अब इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनके फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं. 

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. 


सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ते के सेट पर हुई थी.

यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और प्यार हो गया. सुशांत अंकिता के साथ 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सुशांत ने बाद में फिल्मों का रुख किया और देखते ही देखते बड़े स्टार बन गए. वहीं अंकिता टीवी में ही रह गईं.


कहते हैं कि इसी वजह से दोनों के बीच दूरियां आईं और फिर आपसी सहमती से दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


सुशांत ने एक बार कहा था कि अंकिता बहुत ज्यादा सपोर्टिव हैं और उन्हें उनकी यही बात सबसे ज्यादा पसंद है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही फ्लैट में सुसाइड कर लिया. महज 34 साल की उम्र में वे दुनिया छोड़ कर चले गए.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here