Anand Kashyap 
Photo- Social Media

सनी देओल की मम्मी की 10 अनदेखी तस्वीरें,5वीं फोटो देख कहेंगे आंखे मां जैसी

Photo- Social Media


सनी देओल की मां प्रकाश कौर अपने बच्चों और पति धर्मेंद्र की तरह बहुत कम सुर्खियों में रहती हैं.

Photo- Social Media


सनी देओल अपनी मां को बहुत प्यार करते हैं और उनके साथ अपनी हर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.

Photo- Social Media


प्रकाश कौर धर्मेंद्र की पहली पत्नी हैं, जिनसे उन्हें चार बच्चे हैं.

Photo- Social Media


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने जब शादी की तब धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे.

Photo- Social Media


हालांकि हेमा मालिनी ने जो फैसला लिया उस पर बनी रहीं और वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर का काफी सम्मान भी करती हैं, जो खुद हेमा ने बताया था. 

Photo- Social Media


हेमा की जीवनी, हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में जर्नलिस्ट-फिल्ममेकर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है कि हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गई.

Photo- Social Media


हेमा ने बताया कि मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी. धरमजी ने जो भी मेरे और मेरी बेटियों के लिए किया मैं उससे खुश हूं.

Photo- Social Media


उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसा कि कोई भी पिता करता है. हेमा ने ये भी कहा है कि वह धरमजी की पहली पत्नी का काफी सम्मान करती हैं.

Photo- Social Media


उन्होंने बताया कि उनकी बेटियां भी धरमजी की फैमिली का बहुत सम्मान करती हैं. 

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

सोनाक्षी सिन्हा के बचपन की फोटो...

इस एक्ट्रेस ने जब दी पति को एक्स गर्लफ्रेंड

माधुरी दीक्षित के बचपन की तस्वीरें...

Click Here