Anand Kashyap 
Photo- Social Media

इस एक्ट्रेस ने जब दी पति को एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने की इजाजत, हैरान था एक्टर

Photo- Social Media


दिलीप और मधुबाला एक-दूजे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन मधुबाला की फैमिली इसके खिलाफ भी.

Photo- Social Media


फिर मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार और दिलीप कुमार ने अपने से छोटी एक्ट्रेस सायरा बानो को जीवनसाथी बना लिया. शादी के बाद दिलीप कुमार एक बार अपने बिछड़े प्यार मधुबाला से मिले थे.

Photo- Social Media


दरअसल, शादी के बाद मधुबाला खुद दिलीप कुमार से मिलना चाहती थीं इस बात की जिक्र दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था.

Photo- Social Media


दिलीप साहब ने बताया कि उनकी स्टार वाइफ सायरा बानो ने खुद उन्हें मधुबाला से मिलने को कहा था.

Photo- Social Media


जब शादी के बाद पहली बार दिलीप कुमार अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मधुबाला के घर पहुंचे तो, मधुबाला की हालत देख दिलीप साहब टूट गए.

Photo- Social Media


दिलीप कुमार ने बताया, 'जब मैं मधुबाला के घर गया तो उनकी हालत देख मेरा दिल पसीज गया, उनका चेहरा मुरझा चुका था, वह बहुत कमजोर हो चुकी थीं.

Photo- Social Media


मधुबाला अपनी जिस खूबसूरती के लिए जानी जाती थी, वो सब जा चुकी थी, लेकिन मधुबाला मेरे सामने अपने अंदर दबे दर्द को छिपा रही थी और चेहरे पर मुस्कान लिए मेरे सामने खड़ी थी'. 

Photo- Social Media


वहीं, मधुबाला ने कहा, 'हमारे शहजादे को उनकी शहजादी मिल ही गई, मैं अब बहुत खुश हूं'. मधुबाला ने दिलीप साहब को पर्सनल लाइफ में कुछ सलाह लेने के लिए बुलाया था. 

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

करीना कपूर की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल...

रातों-रात बनीं स्टार बनी दिव्या भारती...

ऐश्वर्या राय के बचपन की 10 तस्वीरें...

Click Here