श्रीदेवी की शादी की अनदेखी तस्वीरें, बड़ी मुश्किल से ढूंढ कर लाए हैं पांचवीं PHOTO
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार थीं, जिन्होंने बोनी कपूर से शादी की थी.
श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी 2 जून 1996 को हुई थी. श्रीदेवी बोनी की दूसरी पत्नी थीं.
श्रीदेवी ने अपने करियर में 'मिस्टर इंडिया', 'जुदाई', 'नागिन', 'लाडला', 'चालबाज' जैसी कई हिट फिल्में दी.
इस फोटो में श्रीदेवी को एक बेहद ही खूबसूरत साड़ी में देख सकते हैं. ये उनकी शादी की तस्वीरों में से एक है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इस फोटो को श्रीदेवी ने शादी के 27 साल पूरे होने पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था.
शादी के बाद श्रीदेवी और बोनी कपूर को जहान्वी कपूर और खुशी कपूर नाम की दो बेटियां हुईं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
जहान्वी कपूर आज मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वहीं खुशी भी 'द आर्चीज' से अपना डेब्यू कर चुकी हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
24 फरवरी 2018 को दुबई के होटल में 54 साल की श्रीदेवी की पानी में डूबने से मौत हो गई थी.