पंजाबी कुड़ी, दांतों की डॉक्टर, साउथ सुपरस्टार्स को नचाती है इशारों पर- 5वीं फोटो देख कहेंगे पापा की परी

Image Credit: Social Media

Story By Narinder Saini

मीनाक्षी चौधरी तेलुगू फिल्मों की जानी-पहचानी एक्ट्रेस हैं.



मीनाक्षी चौधरी मॉडल और ब्यूटी पेजेंट विनर रह चुकी हैं.


मीनाक्षी चौधरी ने हरियाणा का फेमिना मिस इंडिया 2018 में प्रतिनिधित्व किया था जबकि मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की फर्स्ट रनरअप वह रही थीं. 


मीनाक्षी चौधरी स्टेट लेवल की बैडमिंटन प्लेयर और तैराक रह चुकी हैं.


मीनाक्षी चौधरी हरियाणा के पंचकूला की रहने वाली हैं और उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे. 


मीनाक्षी चौधरी ने पंजाब से डेंटल सर्जरी में बैचलर्स की डिग्री ले रखी है. 


मीनाक्षी चौधरी ने 2021 में साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा. उनकी पहली फिल्म 'इछाटा वहानामुलू नीलूपराडु' थी.


मीनाक्षी रवि तेजा के साथ खिलाड़ी, अदिवी शेष के साथ हिट 2 और विजय एंटनी के साथ कोलई में नजर आ चुकी हैं.


2024 में मीनाक्षी की गुंटूर कारम और सिंगापुर सैलून फिल्में रिलीज हुई हैं.


उनकी आने वाली फिल्मों में मटका, लकी भास्कर और द ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम शामिल हैं. 

और देखें

10 एक्टर जिन्होंने रोड एक्सिडेंट में गंवाई जान

शाहरुख खान की शादी की अनदेखी तस्वीरें

Click Here