जिम वियर में बेबी बंप   फ्लॉन्ट करती दिखीं मॉम टू बी Dipika Kakar, एक्ट्रेस का नो-मेकअप लुक देख फिदा हुए फैंस 

@Instagram/ms.dipika

घर-घर में मशहूर हुईं
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आज कल अपनी प्रेगनेंसी के चलते लाइमलाइट में बनी हुई हैं. 

@Instagram/ms.dipika

वहीं मॉम टू बी दीपिका
कक्कड़ अपनी फिटनेस का बखूबी ध्यान रखती हैं और फैंस के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं. 

@Instagram/ms.dipika

हाल ही में दीपिका ने
इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

@Instagram/ms.dipika

इस तस्वीर में एक्ट्रेस
को जिम में देखा जा सकता है, वहीं दीपिका ने ग्रे ओवरसाइज्ड टी-शर्ट और ब्लैक लैगिंग्स कैरी की है.

@Instagram/ms.dipika

बिना मेकअप के भी
दीपिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का निखार आ रहा है. वहीं फोटो शेयर कर दीपिका ने कैप्शन में लिखा, 'जिम टाइम'. 

@Instagram/ms.dipika

बता दें, जनवरी 2023
में कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. तब से, दोनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की खास झलकियां शेयर करते रहते हैं. 

@Instagram/ms.dipika

और देखें

Kartik की मां ने दी कैंसर को मात, एक्टर ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

'कहीं तो होगा' की कशिश रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस

Rakul ने बिकिनी पहन माइनस 15 डिग्री बर्फीले पानी में लगाई डुबकी,

मिरर सेल्फी में इस एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड एब्स

Click Here