गब्बर सिंह की लव स्टोरी, आपने सुनी कभी ?

Images: Social Media

Story By- Urvashi Nautiyal

अमजद खान यानी गब्बर सिंह हिंदी सिनेमा के क्लासिक विलेन हैं.

आपने हमेशा उन्हें गब्बर के तौर पर याद किया होगा.


आज हम आपको अमजद यानी गब्बर की लव स्टोरी बताने वाले हैं.

अमजद और शहला बांद्रा में पड़ोसी हुआ करते थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अमजद बीए कर रहे थे और उन्हें उस वक्त 14 साल की शहला से प्यार हो गया.

अमजद ने शहला के घर शादी का रिश्ता भेज दिया लेकिन उनके पिता ने मना कर दिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इसके बाद शहला के पिता ने पढ़ाई पूरी करने के लिए बेटी को अलीगढ़ भेज दिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अलग होने के दौरान दोनों लव लेटर्स की मदद से जुड़े रहे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

अमजद ने पढ़ाई में शहला की खूब मदद की. वे उन्हें पर्शियन भाषा पढ़ाया करते थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

सालों साथ रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शहला के परिवार ने हां कर दी और फिर धूमधाम से शादी हुई.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here