Video credit : Instagram

Al Kashaf : Al Kashaf

शोले की 10 अनदेखी तस्वीरें, छठी देख 50 साल पुरानी यादें हो जाएंगी ताजा

50 साल बाद भी शोले लोगों के दिलों में बसी है, गाने, डायलॉग हो या एक्शन सीन इसकी गिनती क्लासिक फिल्मों में होती है.

जय-वीरू की जोड़ी, बसंती की धन्नो और गब्बर जैसे किरदार आज भी फैंस को याद हैं.

निर्देशक रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी शोले 1975 में रिलीज हुई थी, जिसे लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर ने लिखा है.

शोले फिल्म के यह दोस्ती, कोई हसीना, होली के दिन, महबूबा महबूबा, हां जब तक है जान जैसे एवरग्रीन गाने आज भी लोग सुनते हैं.

फिल्म में जय और वीरू के रोल में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र नजर आए थे. 

हेमा मालिनी ने बसंती और अमजद खान ने गब्बर के किरदार में फैंस के बीच जगह बनाई. 

शोले को 3 करोड़ के बजट में बनाया था, जो उस समय की सबसे महंगी प्रोडक्शन फिल्म थी.

कहा जाता है कि फिल्म में धर्मेंद्र, वीरू की जगह ठाकुर बलदेव सिंह का रोल चाहते थे. जिसे संजीव कुमार ने निभाया था.

हालांकि हेमा मालिनी के साथ काम करने के चलते वीरू का रोल निभाने के लिए धर्मेंद्र राजी हो गए थे. 

धर्मेंद्र ने शोले फिल्म में एक भी सीन के लिए मेकअप इस्तेमाल नहीं किया था.

और देखें

धर्मेंद्र से जुड़ा था इस एक्ट्रेस का नाम, उम्र में हीमैन

जब इस फिल्म के आगे नहीं चला अमिताभ का स्टारडम

नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला की 10 फोटो, आखिरी देख फैंस बोले

सोशल मीडिया पर वायरल ये 8 लोग अब दिखते हैं कैसे

Click Here