Anand Kashyap 
Photo- Social Media

धर्मेंद्र से जुड़ा था इस एक्ट्रेस का नाम, उम्र में हीमैन से थी 27 साल छोटी- देखें 10 फोटो

Photo- Social Media



अनीता राज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं, और एक्टर जगदीश राज की बेटी हैं. जगदीश राज के नाम पर भी सिनेमा जगत का एक खास रिकॉर्ड दर्ज है.

Photo- Social Media




अनीता राज ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब उनकी उम्र थी महज 20 साल. उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1981 में फिल्म प्रेम गीत से की थी.

Photo- Social Media



अनीता राज को असली पहचान धर्मेंद्र की फिल्म नौकर बीवी का से मिली थी. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. 

Photo- Social Media



नौकर बीवी का फिल्म के बाद धर्मेंद्र और अनीता राज के अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगी थीं.

Photo- Social Media



कहा जाता है कि हेमा मालिनी की नाराजगी के बाद धर्मेंद्र ने अनीता राज के साथ फिल्में करना बंद कर दिया था.

Photo- Social Media



अनीता राज ने अपने करियर में राज बब्बर, धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है.

Photo- Social Media



अनीता राज को आज की जनरेशन कावेरी पोद्दार के नाम से जानती है. कावेरी पोद्दार के कैरेक्टर में अनीता राज दादी सा बनी हुई हैं.

Photo- Social Media



अनीता राज को आखिरी बार फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में देखा गया था. 62 साल की यह एक्ट्रेस बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं.

Photo- Social Media



फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में अनीता राज ने लंबे समय बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी की थी, हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.