Anand Kashyap 
Photo- Social Media

शशि कपूर की विदेशी पत्नी की 10 फोटो, एक्टर से उम्र में 5 साल थी बड़ी

Photo- Social Media


शशि कपूर और जेनिफर केंडल की मुलाकात 1956 में कोलकाता के रॉयल ओपेरा हाउस में हुई थी. जेनिफर ऋषि कपूर का एक नाटक देखने आई थी, जहां उन्हें पहली नजर का प्यार हुआ. 

Photo- Social Media


दोनों की मुलाकात थिएटर की दुनिया में हुई. शशि अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के पृथ्वी थिएटर से जुड़े थे, जबकि जेनिफर अपने पिता जेफ्री केंडल के थिएटर ग्रुप "शेक्सपियराना" की लीड अभिनेत्री थीं.

Photo- Social Media


शशि ने अपनी किताब "पृथ्वीवालाज" में लिखा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार वह जेनिफर का हाथ पकड़कर बैठते थे, जो जेनिफर की ब्रिटिश संस्कृति में असहज माना जाता था.

Photo- Social Media


दोनों की मुलाकातें धीरे-धीरे बढ़ीं. वे रॉयल ओपेरा हाउस के पास मथुरा डेयरी फर्म ढाबे पर पूरी-भाजी खाते और साथ समय बिताते. यहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदली.

Photo- Social Media


जेनिफर के पिता जेफ्री केंडल इस रिश्ते के खिलाफ थे और नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी शशि से शादी करे. जेनिफर ने अपना घर छोड़ दिया.

Photo- Social Media


1958 में, ऊटी में शशि की भाभी गीता बाली की मदद से दोनों की शादी हुई. उस समय शशि 20 और जेनिफर 25 साल की थीं.

Photo- Social Media


शादी के बाद शशि और जेनिफर ने मिलकर पृथ्वी थिएटर को और मजबूत किया. जेनिफर को इसके सह-संस्थापक के रूप में जाना जाता है.

Photo- Social Media


शशि और जेनिफर के तीन बच्चे कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं. जेनिफर ने शादी के बाद परिवार को प्राथमिकता दी.

Photo- Social Media


1982 में जेनिफर को कैंसर का पता चला. शशि ने मुंबई से लंदन तक उनका इलाज कराया, लेकिन 7 सितंबर 1984 को जेनिफर का निधन हो गया. 

Photo- Social Media


जेनिफर के निधन के बाद शशि ने कभी दूसरी शादी नहीं की. वे 31 साल तक उनकी यादों के साथ जिए. एक इंटरव्यू में शशि ने कहा कि उन्हें दूसरी शादी की ज़रूरत महसूस नहीं हुई.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

रणदीप हुड्डा की पत्नी देखें 10 तस्वीरें

बोनी कपूर की पहली पत्नी की 10 तस्वीरें

बॉबी देओल की पत्नी है कैट-ऐश पर भी भारी

Click Here