स्विम सूट में दिखने वाली पहली मणिपुरी मॉडल हैं रणदीप हुड्डा की पत्नी, देखें 10 तस्वीरें

Created By: Urvashi Nautiyal

Image credit : Instagram

लिन लैशराम का जन्म 19 दिसम्बर 1985 को इम्फाल, मणिपुर में हुआ था. 

लिन लैशराम का पूरा नाम लिनथोइंगम्बी लैशराम है.

2007 में लिन ने फिल्म ओम शांति ओम में बतौर एक्स्ट्रा आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. 

लिन 2008 के टीवी शो किंगफिशर कैलंडर गर्ल में शामिल हुईं और स्विम सूट में दिखने वाली पहली मणिपुरी मॉडल बनीं.

2008 में ही लिन शिलॉन्ग में हुए मिस नॉर्थ ईस्ट कॉन्टेस्ट  में रनर अप रही थीं. 

लिन ने न्यूयॉर्क में Stella Adler Studio of Acting से एक्टिंग की पढ़ाई की. 

इंडिया वापस आने के बाद उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और  नीरज काबी के ग्रुप्स के साथ 3 साल थिएटर किया. 

लिन ने अपने ऐक्टिंग करियर में मैरी कौम (2013), रंगून (2017) और जाने जान (2023) जैसी फिल्में
की हैं. 

एक्टिंग के साथ-साथ लिन ने टाटा आर्चरी अकैडमी से तीरंदाजी की ट्रेनिंग ली है और वे 1998 में जूनियर नेशनल चैम्पियन भी रह चुकी हैं. 

नवंबर 2023 में लिन ने बॉलीवुड एक्टर रणदीप हूडा के साथ मीतेइ रीति-रिवाज में शादी की.