@Instagram/saanandverma 
14/06/2024
Byline Aishwarya Gupta 

शरवरी वाघ के दीवाने हुए फैंस, नई नेशनल क्रश बनीं 'मुंज्या' की बेला, इस राजनेता की हैं नातिन 

वेब सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं एक्ट्रेस शरवरी वाघ को भला कौन नहीं जानता. 

Instagram/@sharvari

मौजूदा समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या को लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं. इस मूवी में बेला का किरदार अदा कर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है.

Instagram/@sharvari

इतना ही नहीं एक्ट्रेस के लुक्स और खूबसूरती को लेकर अब शरवरी वाघ को नई 'नेशनल क्रश' करार दिया जा रहा है. 

Instagram/@sharvari

दरअसल शरवरी वाघ पॉलिटिकल फैमिली बैकग्राउंड से हैं. उनके दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे. 

Instagram/@sharvari

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी शरवरी ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है. 

Instagram/@sharvari

मालूम हो कि शरवरी बतौर एक्ट्रेस फिल्म 'बंटी बबली 2' में भी नजर आ चुकी हैं. 

Instagram/@sharvari

इससे पहले निर्देशक लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Instagram/@sharvari

आने वाले समय में शरवरी एक्टर जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'वेधा' में भी दिखेंगी, जो 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Instagram/@sharvari

और देखें

 Aadhar Card पर कैसे करें फोटो अपडेट?

click here