फिल्म के पोस्टर में बाइक पर रोमांस करते दिखे Shahid-Kriti, दिसंबर में रिलीज़ होगी ये लव स्टोरी

@Instagram/shahidkapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं, तो वहीं दूसरी और शाहिद कपूर 'ब्लडी डैडी' को लेकर.

@Instagram/kritisanon

इसी बीच शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म का पोस्टर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. 

@Instagram/shahidkapoor

पोस्टर में बॉलीवुड स्टार्स शाहिद कपूर और कृति सेनन बाइक पर एक-दूसरे के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. 

@Instagram/shahidkapoor

वहीं, इस अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान हो गया है. ये फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी.

@Instagram/shahidkapoor

आपको बता दें, ऐसा पहली बार है कि शाहिद कपूर और कृति सेनन किसी फिल्म में एक-साथ नजर आएंगे.

@Instagram/kritisanon

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म के पोस्टर पर फैंस खूब सारा प्यार बरसा रहे हैं, वहीं कई फैंस इस लव स्टोरी के लिए एक्साइटेड हैं.

@Instagram/shahidkapoor

नेटफ्लिक्स के इवेंट में ग्रीन गाउन में छाईं Alia Bhatt, एक्ट्रेस के स्टाइलिश लुक को देख दीवाने हुए फैंस

किसी महंगे फेस वॉश से नहीं बल्कि इस एक इंग्रेडिएंट से धोएं चेहरा

Bipasha Basu ने मनाई बेटी की राइस सेरेमनी, बेटी Devi का क्यूट लुक चेहरे पर ले आएगा मुस्कान

करीना कपूर से शिल्पा शेट्टी तक, इन बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया फादर्स डे

और देखें



Click Here