शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की वेकेशन PHOTOS, बच्चों जैन और मिशा को दिखेगी झलक

    Images: Social Media

     Story By- Rosy Panwar

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. 

दोनों इन दिनों वेकेशन पर हैं, जिसकी लोकेशन तो नहीं पता चली है. 


लेकिन उन्होंने तस्वीरें जरुर फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में कपल के बच्चों मिशा और जैन की झलक देखने को मिली है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

कुछ फोटो में सेल्फी लेते हुए कपल को देखा जा सकता है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

जबकि इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई तस्वीरों में शाहिद और मीरा सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इस फोटो के साथ कैप्शन में फिल्मी टच देते हुए पलट लिखा गया है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मीरा राजपूत ने खूब सारी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "बहुत बिजी गर्मियां रहीं. अंदाजा लगाइए इस साल इसका प्लान किसने बनाया?"

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने 7 जुलाई को अपनी 9वीं शादी की सालगिरह मनाई. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here