सीरियल 'पवित्र रिश्ता' को पूरे हुए 15 साल, सुशांत राजपूत को याद कर अंकिता ने शेयर किए खूबसूरत पल

Story By Aishwarya Gupta

02/06/2024

अंकिता लोखंडे छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से कई लोगों को अपना दीवाना बनाया है. 

Instagram/@lokhandeankita

अंकिता लोखंडे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से की थी. 

Instagram/@lokhandeankita

इस शो में वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ दिखाई दी थीं. लोगों ने दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. 

Instagram/@lokhandeankita

अब शो पवित्र रिश्ता को 15 साल पूरे हो गए हैं. इस खास दिन पर एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. 

Instagram/@lokhandeankita

अंकिता लोखंडे ने पोस्ट में सुशांत के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है और एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है.

Instagram/@lokhandeankita

तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की वही पुरानी वाली केमिस्ट्री नज़र आ रही है. साथ ही फैंस को भी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही है.

Instagram/@lokhandeankita

एक्ट्रेस ने लिखा कि "यह सिर्फ अर्चना के 15 साल नहीं है, बल्कि मानव के भी 15 साल हैं. एक ऐसी जोड़ी जिसने प्यार, शादी, समझ को खूबसूरत रूप दिया." 

Instagram/@lokhandeankita

"उन्होंने मुझे सिखाया कि एक आदर्श शादी का मतलब क्या होता है. मैं शर्त लगाती हूं कि अर्चना और मानव जैसी कोई भी ऑन-स्क्रीन जोड़ी नहीं है."


Instagram/@lokhandeankita

'इसका ज्यादातर श्रेय ऑडियंस को जाता है जिन्होंने हम पर इतना प्यार बरसाया.'


Instagram/@lokhandeankita

और देखें

एक्सप्लोर करने के लिए ये हैं हिमाचल प्रदेश के बेस्ट ट्रेक, इन गर्मी की छुट्टियों में बना लें प्लान

दूसरी शादी के बाद हनीमून पर निकले मुनव्वर और महजबीन? वायरल हुई बेगम की ये खूबसूरत तस्वीर

ये हैं देश के सबसे गर्म शहर जिन्होंने साल 2024 में तोड़े गर्मी के सभी रिकॉर्ड

अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्‍या होगा इसका काम

Click Here