ट्रेलर लॉन्च में ढेर सारी मस्ती करते दिखे Sara और Vicky, रोमांटिक अंदाज में भी किया डांस 

Image Credit: Varinder Chawla

सारा अली खान और
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' का सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है.

Image Credit: Varinder Chawla

हाल ही में फिल्म 'जरा
हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म देखने की इच्छा बढ़ गई है.

Image Credit: Varinder Chawla

वहीं, मुंबई में फिल्म
के ट्रेलर लॉन्च के लिए एक
शानदार इवेंट भी रखा गया,
जिसमें ऑनस्क्रीन जोड़ी सारा और विक्की काफी मस्ती करते हुए दिखे. 

Image Credit: Varinder Chawla

सारा अली खान येलो
कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ ओपन हेयरस्टाइल कैरी किया. 

Image Credit: Varinder Chawla

ट्रेलर लॉन्च में
एक्टर विक्की कौशल को ऑल-डेनिम लुक में देखा गया, वह काफी कूल और हैंडसम लग रहे थे. 

Image Credit: Varinder Chawla

सारा अली खान और
विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फिल्म के गाने पर डांस करते हुए भी नज़र आए. जो फैंस को काफी पसंद आया. 

Image Credit: Varinder Chawla

आपको बता दें,
सारा और विक्की की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी.

Image Credit: Varinder Chawla

और देखें

वेब सीरीज 'आश्रम' की बबीता का ग्लैमस लुक देख फैन्स हुए दीवाने

Mouni Roy ने शेयर की अपने वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें

रेड कलर की ड्रेस में बीच पर चिल करती नज़र आईं शहनाज गिल

Parineeti ने सगाई के बाद शेयर किया एक प्यारा और इमोशनल नोट

Click Here