@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

संजय दत्त ने फिर रचाई शादी! VIRAL हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल काफी वायरल हो रही है.

Image Credit: Insta/duttsanjay

इस वीडियो में वो धोती-कुर्ता पहने सात फेरे लेते नज़र आ रहे हैं.

Image Credit: Insta/duttsanjay

वीडियो देख फैन्स का कहना है कि क्या 65 साल की उम्र में संजय दत्त ने चौथी शादी रचा ली है?

Image Credit: Insta/maanayata

लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो में वो अपनी तीसरी पत्नी यानी मान्यता दत्त के साथ ही हैं.

Image Credit: Insta/maanayata

उन्होंने किसी और से शादी नहीं की है.

Image Credit: Insta/maanayata

दरअसल, वायरल वीडियो में संजय दत्त और मान्यता दत्त दोनों एक पूजा के दौरान हवन कर रहे हैं.

Image Credit: Insta/maanayata

इसी दौरान वो मंत्रों को पढ़ते हुए हवन कुंड के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं.

Image Credit: Insta/maanayata

यानी संजय दत्त ने चौथी शादी नहीं की है.

Image Credit: Insta/maanayata

बता दें, संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त के दो प्यारे जुड़वा बच्चे (इकरा और शाहरीन) हैं.

Image Credit: Insta/maanayata

लेकिन मान्यता दत्त से पहले एक्टर संजय दत्त ने दो शादियां की थी. पहली ऋचा शर्मा (1987-1996), दूसरी रिया पिल्लई(1998-2008).

Image Credit: Insta/duttsanjay

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की मौत ब्रेन ट्यूमर से हुई थी. वहीं, दूसरी पत्नी से उनका तलाक हुआ था.

Image Credit: Insta/duttsanjay

और देखें

मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?

click here