एशिया के सेक्सिएस्ट मेन में शामिल थे सलमान खान, जवानी में दिखते थे ऋतिक से भी हैंडसम
Images: Social Media
Story By- Shikha Yadav
सलमान खान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं.
पर क्या आपको पता है कि 58 साल के हो चुके सलमान एक समय में एशिया के सेक्सिएस्ट मेन की लिस्ट में शामिल थे.
सलमान अपनी जवानी के दिनों में बहुत हैंडसम दिखते थे. कुछ यूजर्स तो उनकी तुलना ऋतिक रोशन से भी करने लगे हैं.
सलमान खान का अपने करियर में कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ा और रिलेशनशिप में होने की बात सामने आई.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
हालांकि ऐश्वर्या राय संग उनका रिश्ता सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. उसके बाद कैटरीना कैफ से भी उनका नाम खूब लिंक किया गया.
सलमान आज भी सिंगल हैं और आगे भी उनकी शादी के कोई आसार नजर नहीं आते.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
सलमान खान को आखिरी बार टाइगर 3 में कैटरीना कैफ के साथ देखा गया था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
आने वाले समय में सलमान नो एंट्री 2, इंशाल्लाह और दबंग 4 जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं.