Images: Netflix

Images: Instagram

Created By: Rosy Panwar

जानें कब और किस ओटीटी पर हिंदी में देख सकेंगे कल्कि 2898 एडी

सैफ अली खान के 10 यादगार किरदार 

Images: Instagram

ओमकारा (2006) 
एक चालाक, लंगड़ा खलनायक जो शुद्ध वेस्टर्न यूपी एक्सेंट में बात करता है – सैफ ने इस किरदार को जिया नहीं, निगल लिया. 


Images: Instagram

दिल चाहता है (2001)
 इस फिल्म ने जहां दोस्ती को नई परिभाषा दी, वहीं सैफ ने अपने किरदार में क्यूटनेस, कॉमिक टाइमिंग और 'वो लड़की है कहां' जैसे आइकोनिक मोमेंट्स डाल दिए.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

बीइंग साइरस (2005) 
मरे हुए जैसे भावों वाला एक रहस्यमयी ड्रिफ्टर जो खतरनाक इरादों से भरा हुआ है – सैफ को इस तरह देखना वाकई खास था.   

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

हम तुम (2004)
वो झगड़ालू, शिकायत करने वाला कार्टूनिस्ट जो धीरे-धीरे मैच्योर होता है. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला – क्योंकि आसान दिखने वाली चीज़ें अक्सर मुश्किल होती हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

सेक्रेड गेम्स (2018–2019)
नेटफ्लिक्स की पहली बड़ी इंडियन सीरीज में सैफ का सरताज सिंह सबसे रियल और दिलचस्प किरदारों में से एक था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

उदयभान राठौड़ – तान्हाजी (2020)
 इतिहास का खलनायक, मगर फुल ड्रामा के साथ. खून का प्यासा, पागल, और ओवर-द-टॉप – सैफ इस रोल में एकदम फन मोड में थे.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

गो गोवा गॉन (2013)
इंडिया की पहली ज़ॉम्बी कॉमेडी और सैफ का पहला ब्लीच-ब्लॉन्ड अवतार – दोनों ही यादगार हैं. वो खुद को रूसी बताते हैं, दिखते हैं जैसे इबीज़ा से बहकर आए हों, और ज़ॉम्बी मारने में माहिर भी हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

लव आज कल (2009)
दो टाइमलाइन, एक दिल टूटना और ढेर सारे आंसू. इस इम्तियाज़ अली फिल्म में सैफ ने एक ही साथ दो किरदार निभाए – आज का जय और पुराने ज़माने का वीर.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

एक हसीना थी (2004) 
इस थ्रिलर में सैफ एक चालाक ठग बने हैं, जो अपनी मासूम प्रेमिका को धीरे-धीरे नर्क में धकेल देता है. उनका अंदाज़ ठंडा, सटीक और दिल दहला देने वाला है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Images: Instagram

परिणीता (2005)   
 शरतचंद्र के उपन्यास पर बनी इस खूबसूरत फिल्म में सैफ ने कुरता-पायजामा पहनकर, दर्द और मोहब्बत को पूरी शिद्दत से निभाया. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Click Here