रश्मि देसाई ने बांग्लादेश में हिंदू लड़की पर अत्याचार के खिलाफ उठाई आवाज
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
रश्मि देसाई ने बांग्लादेश में एक हिंदू लड़की पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है.
बांग्लादेश में उस लड़की पर कथित तौर पर हमला किया गया था. यह घटना 5 अगस्त को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद हुई थी.
इंस्टाग्राम स्टोरी पर रश्मि ने एक समाचार वेबसाइट का वीडियो शेयर कर लिखा, "इंसान भगवान या दानव बनने की कोशिश क्यों कर रहा है? जीवन में बहुत कुछ सामना करना पड़ता है. कर्म वापस आता है."
असम से आने वाली रश्मि ने 2002 में असमिया भाषा की फिल्म 'कन्यादान' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने 2004 में शाहरुख खान और रवीना टंडन के साथ रोमांटिक मिस्ट्री 'ये लम्हे जुदाई के' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
रश्मि ने कई कब होई गवना हमार, सोहागन बना द सजना हमार, नदिया के तीर, गजब भईल रामा और कंगना खनके पिया के अंगना जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
रश्मि 2006 में पौराणिक ड्रामा सीरीज 'रावण' से टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की. इसमें उन्होंने रानी मंदोदरी का रोल निभाया.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
वह आखिरी बार शो 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' और फिल्म 'जेएनयू : जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' में नजर आई थीं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar