Byline: Aishwarya Gupta
'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने शेयर किया अपना पहला पोस्ट
30/03/2025
फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं.
Instagram@ranveerallahbadia रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी टिप्पणी के कारण कंट्रोवर्सी में घिर गए थे.
Instagram@ranveerallahbadia वहीं, अब उस कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट शेयर किया है.
Instagram@ranveerallahbadia तस्वीरों में रणवीर अपनी टीम और करीबी दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में वो लैपटॉप पर काम करते दिखे.
Instagram@ranveerallahbadia तीसरी तस्वीर में रणवीर अपनी दादी
के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे. इस पोस्ट में उन्होंने अपने परिवार, दोस्तों और फैंस का धन्यवाद किया और इसे अपने जीवन का "रीबर्थ" यानी पुनर्जन्म बताया.
Instagram@ranveerallahbadia उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे लव्ड वन्स को धन्यवाद, यूनिवर्स को धन्यवाद. एक नया चैप्टर शुरू होता है - रीबर्थ."
Instagram@ranveerallahbadia इसके साथ ही, रणवीर ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' की वापसी की घोषणा की.
Instagram@ranveerallahbadia उन्होंने कहा कि वह अब अधिक जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाएंगे और अपने दर्शकों की एक्सपेक्टेशन्स पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
Instagram@ranveerallahbadia और देखें
Tejasswi की ये स्पेशल डिश अब शेफ Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में आएगी नज़र
Rubina Dilaik संग मुंबई में हुआ था स्कैम, गंवा दिए थे लाखों रुपये, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती
Hina Khan ने इस एक्टर को सबसे पहले भेजी थी अपनी Bald Photo, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम
टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स
Click Here