ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देंगे रानी मुखर्जी और करण जौहर

    Images: Social Media

     Story By- Urvashi Nautiyal

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्म मेकर करण जौहर 13 अगस्त को ऑस्ट्रेलियाई संसद में भाषण देंगे.

मेलबर्न में 15 अगस्त से 15वां वार्षिक मेलबर्न का इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर दोनों स्टार सिनेमा और यहां के कल्चर के बारे में लोगों से बात करेंगे.


इस फेस्टिवल में इन्वाइट होने को लेकर रानी ने कहा, "सिनेमा के जरिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बढ़ते सांस्कृतिक संबंधों के बारे में बात करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी."

रानी ने कहा कि भारतीय सिनेमा फिल्में लोगों के जीवन में खुशियां और रंग लाता है. हमारी फिल्म लोगों को एक सफर पर ले जाती हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मेन इवेंट में कई सम्मानित लोगों, संसद सदस्यों, और अलग-अलग मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करण जौहर ने कहा, मैं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. यह देखना अविश्वसनीय है कि एक इंडस्ट्री के रूप में हम जो कहानियां बनाते हैं, वे कितनी दूर तक जाती हैं.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करण ने कहा, "मैं इस मौके के लिए सदन और संसद के सदस्यों का आभारी हूं."

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ये इंडियन फिल्म फेस्टिवल 25 अगस्त को खत्म होगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here