कितने पढ़े लिखें है कपूर खानदान के ये सितारे, एक ने तो 15 साल की उम्र में छोड़ दिया था स्कूल

Images: Social Media

Story By- Urvashi Nautiyal

पृथ्वीराज कपूर ने पेशावर पाकिस्तान के एडवर्ड कॉलेज से आर्ट में डिग्री हासिल की थी.

राज कपूर ने देहरादून, कलकत्ता और बॉम्बे के अलग अलग स्कूलों से पढ़ाई पूरी कर फिल्मी दुनिया में
 कदम रखा.


शम्मी कपूर ने मुंबई के रमनराजन कॉलेज में एडमिशन लिया था और कुछ समय बाद पृथ्वी थियेटर
 जॉइन कर लिया.

शशि कपूर मुंबई के डॉन बॉस्को स्कूल में पढ़ते थे लेकिन 15 साल की उम्र में उन्होंने पढ़ाई छोड़ पृथ्वी थियेटर जॉइन किया.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ऋषि कपूर ने अजमेर के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई पूरी की और फिर सीधे फिल्मों का रुख किया..

नीतू कपूर हिल ग्रैंज हाई स्कूल से पढ़ी हैं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करीना कपूर वेलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून में पढ़ीं और फिर दो साल मुंबई के मिठी कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

करिश्मा कपूर मुंबई के कैथेड्रल जॉन कौनन स्कूल से पढ़ीं और कुछ महीने सोफिया कॉलेज में पढ़ाई की.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

रणबीर कपूर ने कोई फॉर्मल डिग्री नहीं ली है. उन्होंने फिल्म मेकिंग स्कूल में विजुअल आर्ट की पढ़ाई की. इसके बाद मेथड एक्टिंग की क्लासेज लीं.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here