Video credit : Instagram

Created by : Al kashaf

भारत की 8 यादगार फिल्में, जिनका निर्देशन महिलाओं ने किया

इंडियन-अमेरिकन फिल्म निर्माता मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे आज भी लोगों के दिल को छूती है.

साल 2012 की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश की निर्देशक गौरी शिंदे हैं, जिसमें श्री देवी नजर आई थीं.

राजी (2018) की निर्देशक मेघना गुलजार हैं, जिसमें अलिया भट्ट ने सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई.

लापता लेडीज किरण राव द्वारा निर्देशित हैं, जिसकी कहानी घूंघट प्रथा पर आधारित है.

नंदिता दास ने फिराक और मंटो जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं.

जोया अख्तर ने गली बॉय, तलाश और लस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

अलंकृता श्रीवास्तव ने लिपस्टिक अंडर माय बुरखा और बॉम्बे बेगम जैसी इंटरनेशनल अवार्ड विनिंग फिल्में बनाई हैं.

एक्ट्रेस और डायरेक्टर कोंकरा सेन शर्मा ने 2016 में ए डेथ इन द गूंज का निर्देशन किया.

और देखें

शशि कपूर की 10 खूबसूरत तस्वीरें, सातवीं देख बोलेंगे....

सलमान, शाहरुख या आमिर नहीं ये स्टार कहलाता है हीरो नंबर-1

2000 से 2025 तक इतनी बदलीं आयशा टाकिया

21 की उम्र में बनीं मिस इंडिया, देखें 1983 से 2025

Click Here