Background Image

Video credit : Instagram

Created by : Al Kashaf

सलमान, शाहरुख या आमिर नहीं ये स्टार कहलाता है हीरो नंबर-1

Background Image

यहां हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा की.

Background Image

गोविंदा ने अपना फिल्मों का सफर साल 1986 की फिल्म लव 86 से शुरू किया.

Background Image

गोविंदा की कुछ यादगार फिल्मों में दूल्हे राजा, राजा बाबू, हसीना मान जाएंगी जैसी सुपरहिट भी शामिल हैं.

गोविंदा की 170 करोड़ नेट वर्थ है.

गोविंदा का लखनऊ में 90,000 स्क्वायर फीट का फार्म हाउस भी है जो पार्टीज और वकेशंस के लिए है.

मुंबई में गोविंदा का जय वर्धन नाम का एक बंगला है. इसकी कीमत 16 करोड़ है.

गोविंदा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. इनमें 43 लाख की मर्सिडीज C220D, 63 लाख की मर्सिडीज बेंज GLC शामिल हैं.

गोविंदा हाल में अपनी पत्नी सुनीता के साथ डाइवोर्स की खबरों के चलते सुर्खियों में रहे.

और देखें

कियारा आडवाणी का प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहला अपीयरेंस

मधुबाला की 10 अनदेखी तस्वीरें

'तारक मेहता' की बबीता जी ने शेयर की

किमी काटकर की 10 तस्वीरें, देखेंगे बिग बी के साथ

Click Here