Instagram/@aaliyanawazuddin

Bigg Boss OTT 2 में
Aaliya Siddiqui पर भड़कीं Pooja Bhatt, एक्ट्रेस ने कहा- "विक्टिम कार्ड खेलना बंद करो"

'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' दूसरे हफ्ते में पहुंच चुका है. सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Instagram/@poojab1972

बिग बॉस ओटीटी के बीते एपिसोड में एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया सिद्दीकी के बीच बहस देखने को मिली. 

Instagram/@aaliyanawazuddin

दरअसल नॉमिनेशन टास्क में पूजा भट्ट ने आलिया सिद्दीकी को नॉमिनेट किया और कारण बताते हुए कहा कि 'मैं आलिया को लेकर शुरू से कंफ्यूज रही हूं.'

Instagram/@poojab1972

पूजा भट्ट ने आगे कहा, 'आलिया को विक्टिम कार्ड खेलना बंद कर देना चाहिए. शादी मेरी भी टूटी है. ढेर सारी औरतों की टूटी है।" 

Instagram/@aaliyanawazuddin

वहीं आलिया सिद्दीकी को सुनाते हुए पूज भट्ट ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप विक्टिम कार्ड छोड़ देंगी तो आप जिंदगी में बहुत आगे तक जाएंगी"

Instagram/@poojab1972

हालांकि, पूजा की बात आलिया को पसंद नहीं आई. इसके जवाब में आलिया ने पूजा पर घर में नेगेटिविटी फैलाने और घर पर हावी होने का आरोप लगाया. 

Instagram/@aaliyanawazuddin

इससे पहले एक्ट्रेस पूजा भट्ट पर घर के बाकी कंटेस्टेंट भी यह आरोप लगा चुके हैं कि वह घर के लोगों पर अपना गुस्सा निकालती हैं. 

Instagram/@poojab1972

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी अलग हो गए हैं. दोनों का तलाक केस चल रहा है. 

Instagram/@aaliyanawazuddin

और देखें

Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Neha Dhupia ने किया वेट लॉस, Lust Stories 2 के Premier में दिखा एक्ट्रेस का किलर अंदाज़


पहाड़ों के बीच हनीमून मनाते दिखे Karan Deol और वाइफ Drisha

डिलीवरी के बाद गौहर खान ने किया पहला फोटोशूट, फैंस बोले- हॉट मॉम

Click Here