इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू कर रहीं ऋतिक की बहन, देखें पश्मीना रोशन की ग्लैमरस तस्वीरें

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav



ऋतिक रोशन अपनी कजिन सिस्टर पश्मीना से बहुत प्यार करते हैं. पश्मीना के साथ ऋतिक आए दिन फोटो भी शेयर करते हैं. 


पश्मीना रोशन जल्द ही इश्क विश्क रिबाउंड नाम की फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. 



पश्मीना की यह फिल्म 21 जून 2024 को रिलीज हो रही है. बहन को डेब्यू के लिए बधाई देते हुए ऋतिक ने एक पोस्ट भी शेयर किया.

ऋतिक ने लिखा, 'तुम पर गर्व है. तुम इस मुकाम तक अपनी मेहनत से आई हो. तुम्हारी इच्छाशक्ति तुम्हें बहुत दूर तक लेकर जाएगी'.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पश्मीना ने जवाब दिया, 'बेस्ट भाई और मेंटर होने के लिए धन्यवाद. उम्मीद है कि आपको और प्राउड फील करवाउंगी'.


बात करें पश्मीना की तो वे लुक के मामले में बिलकुल भी अपने भाई से कम नहीं हैं. पश्मीना का इंस्टा अकाउंट स्टाइलिश तस्वीरों से भरा है. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पश्मीना रोशन का जन्म 10 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पश्मीना को इंस्टाग्राम पर एक बड़ी संख्या में फॉलो करते हैं. बिना डेब्यू के ही उनके इंस्टा पर 171K फॉलोअर्स हैं. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here