Images: Socal Media

Story By- Shikha Yadav

अलविदा पंकज उधास, 72 वर्ष की उम्र में गजल गायक का निधन 

गजल सम्राट पंकज उधास का आज निधन हो गया है.

पंकज उधास लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 72 साल में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा.


पंकज उधास के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की है. 

पोस्ट में लिखा है, 'दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी से 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया.'

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पंकज उधास का जन्म 17 मई, 1951 को जैतपुर, गुजरात में एक जमींदार परिवार में हुआ. पंकज तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. 

पंकज उधास ने अपने गजल गायिकी के सफर को 1980 में आहट एल्बम से शुरू किया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पंकज उधास को 1986 में आई नाम फिल्म के गाने 'चिट्ठी आई है' से जबरदस्त लोकप्रियता मिली. इस गाने ने सबकी आंखों को नम कर दिया था.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

पंकज ने गजल की दुनिया में खूब नाम कमाया. चिट्ठी आई है, ना कजरे की धार, आज फिर तुम पे प्यार आया है, चांदी जैसा रंग है तेरा कुछ मशहूर गाने गाए थे.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here