Anand Kashyap 
Photo- Social Media

ये है बिग बॉस के इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट, सिर्फ 3 दिन में कमाए 2.5 करोड़

Photo- Social Media


बिग बॉस 19 की ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होने वाली है, और फैंस में उत्साह चरम पर है. 

Photo- Social Media


सलमान खान का यह रियलिटी शो नए थीम, रोमांचक ट्विस्ट और नए कंटेस्टेंट्स के साथ तैयार है.

Photo- Social Media


लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस के इतिहास में अब तक का सबसे महंगा कंटेस्टेंट कौन रहा है? यह रिकॉर्ड हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन के नाम है.

Photo- Social Media


पामेला ने 2010 में बिग बॉस 4 में अपनी छोटी लेकिन शानदार एंट्री से तहलका मचा दिया था.

Photo- Social Media


'बेवॉच' फेम इस अभिनेत्री ने केवल तीन दिन शो में बिताए, लेकिन उनकी मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा.

Photo- Social Media


रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इन तीन दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये मिले, यानी प्रति एपिसोड लगभग 84 लाख रुपये. 

Photo- Social Media


यह राशि आज तक बिग बॉस के किसी भी कंटेस्टेंट को नहीं मिली. उनकी एंट्री ने शो को वैश्विक स्तर पर चर्चा में ला दिया और अन्य कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ दिया.

Photo- Social Media


बिग बॉस 4 में अश्मित पटेल, डॉली बिंद्रा और द ग्रेट खली जैसे बड़े नाम भी थे, लेकिन पामेला की चमक के सामने सब फीके पड़ गए.

Photo- Social Media


श्वेता तिवारी ने उस सीजन का खिताब जीता था. इस बार बिग बॉस 19 का फॉर्मेट बदला गया है, जो 5.5 महीने तक चलेगा. 

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

26 साल की उम्र में आर्यन खान की हीरोइन बनी साहेर बंबा, देखें 10 तस्वीरें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

फिल्मी गिरगिट है ये एक्टर, 6 मूवी हैं सबूत, 5वीं देख निकल जाएगी चीख

Click Here