Created By- Urvashi Nautiyal
Image credit: Instagram

फिल्मी गिरगिट है ये एक्टर, 6 मूवी हैं सबूत, 5वीं देख निकल जाएगी चीख

Image credit: Instagram 

अभिनेता, निर्देशक, लेखक, निर्माता, पर्दे पर हर रूप में ढल जाने वाले रणदीप हुड्डा को फिल्मी स्क्रीन का गिरगिट कहें तो गलत नहीं होगा.

Image credit: Instagram 

ऐसा इसलिए क्योंकि वो हर किरदार में ऐसे ढलते हैं कि दर्शक भी हैरान रह जाते हैं. 

Image credit: Instagram 

मैं और चार्ल्स (2015)
इस क्राइम ड्रामा में रणदीप ने कुख्यात सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज के किरदार के लिए न सिर्फ वजन घटाया बल्कि चार्ल्स चाल-ढाल, बोलचाल पर भी ध्यान दिया.

Image credit: Instagram 

स्वतंत्र वीर सावरकर (2024) – इस फिल्म के लिए रणदीप ने 36 किलो तक वजन घटाया, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ा.

Image credit: Instagram 

जाट (2025) – राणातुंगा नाम के खूंखार गैंगस्टर के रोल के लिए उन्होंने पहले वजन बढ़ाया और फिर शूटिंग के दौरान ही घटाया, ताकि किरदार के अलग-अलग पड़ाव को असली लगे.

Image credit: Instagram 

हाइवे (2014) – इस फिल्म के लिए उन्होंने गुज्जर लहजा अपनाया और ग्रामीण बॉडी लैंग्वेज को जोड़ा, जिससे हरियाणा का सच्चा ट्रक ड्राइवर लगें.

Image credit: Instagram 


एक्सट्रैक्शन (2020) – हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में रणदीप ने साजू का किरदार निभाया, जो पैरा स्पेशल फोर्सेस का पूर्व लेफ्टिनेंट कर्नल था. इसके लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली थी.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here