'अनुपमा' की रुपाली गांगुली नहीं इस टीवी एक्ट्रेस ने हासिल की नंबर 1 की पोजीशन, नाम जान हो जाएंगे हैरान
Byline: Aishwarya Gupta
22/03/2025
टीवी इंडस्ट्री में हर हफ्ते TRP और सेलेब्स रैंकिंग में बड़े बदलाव देखने को मिलता है.
टीवी के कई एक्ट्रेसेस को अपनी पुरानी गद्दी छोड़नी पड़ी, वहीं कुछ ने इस हफ्ते लिस्ट में अच्छी खासी पोजीशन हासिल की है.
Instagram@samridhiishuklaofficial
इस लिस्ट में 'ये रिश्ता क्या कहलाता' की लीड एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का नाम सबसे ऊपर है. 774 रेटिंग के साथ एक्ट्रेस ने नंबर 1 की गद्दी हासिल की.
Instagram@samridhiishuklaofficial
अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली इस बार दूसरे नंबर पर हैं. इस हफ्ते रुपाली एक पायदान नीचे खिसक गई हैं. बता दें की रुपाली टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
Instagram@rupaliganguly
'गुम है किसी के प्यार' में फेम एक्ट्रेस आयशा सिंह इन दिनों टीवी शो 'मन्नत हर खुशी पाने की' में नजर आ रही हैं. लिस्ट में आयशा तीसरे नंबर पर हैं.
Instagram@ayesha.singh19
लिस्ट में अगला नंबर है अद्रिजा रॉय का. बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में अहम रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं.
Instagram@adrija_roy_official
एक्ट्रेस हिबा नवाब इन दिनों सीरियल 'झनक' में नजर आ रही हैं. इस सीरियल के जरिए वह फैंस को लगातार एंटरटेन कर रही हैं.
Instagram@hibanawab
वहीं, टीवी एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ ने राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है जरिए पॉपुलैरिटी बटोरी थी. अब एक्ट्रेस कुमकुम भाग्य में नजर आती हैं.
Instagram@pranalirathodofficial
औरदेखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
Munawar Faruqui ने क्यों की थी महजबीन से गुपचुप शादी? कॉमेडियन ने अब किया रिवील
क्या अपने देखीं Avneet Kaur की रेड ड्रेस में ये ग्लैमरस तस्वीरें? एक्ट्रेस का लुक देख दीवाने हुए फैंस