फिल्म 'देवदास' और 'पीएस-आई' ही नहीं, इन सुपरहिट फिल्मों में भी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी खूबसूरती से ढाया कहर

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

1994 में ‘मिस वर्ल्ड' का ताज अपने नाम कर चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती और कमाल की एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

साल 1997 में मणिरत्नम की अर्ध-जीवनी पर आधारित तमिल राजनीतिक ड्रामा 'इरुवर' ऐश्वर्या राय के लिए एक बेहतरीन फिल्मी डेब्यू था. 

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

बॉलीवुड की जिस फिल्म से ऐश्वर्या को पहचान मिली वह थी संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम'. फिल्म में ऐश्वर्या का डांस, उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीता था. 

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

वहीं, साल 2002 में आई संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित 'देवदास' एक क्लासिक फिल्म मानी जाती है. ‘पारो' के किरदार के लिए जो सादगी, ठहराव और भावनाएं होनी चाहिए थीं, वो सब ऐश्वर्या की एक्टिंग में बखूबी नजर आया.

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की फिल्म 'गुरु' साल 2007 में आई थी. ऐश्वर्या राय ने सहज व सादगी से भरे ‘सुजाता' के किरदार को बखूबी निभाया था. 

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन: I' में ऐश्वर्या राय की मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरती ने सभी को हैरान कर दिया था. साल 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

@Instagram/aishwaryaraibachchan_arb

और देखें

MAMI Festival में Priyanka के आगे फीके पड़े सारे सितारे, व्हाइट गाउन में खूब जंचीं देसी गर्ल

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

सज-धज कर तैयार हुईं Malaika Arora, 50 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दिखाया ग्लैमरस अवतार

Click Here