MAMI फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा के आगे फीके पड़े सारे सितारे, व्हाइट गाउन में खूब जंचीं देसी गर्ल

@Instagram/priyankachopra

ग्लोबल एक्ट्रेस और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा मामी फिल्म फेस्टिवल 2023 में शामिल होने के लिए भारत आई हुई हैं.

Image credit: Varinder Chawla

वहीं, अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फेस्टिवल में अपने स्टाइलिश लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. प्रियंका की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

@Instagram/priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा मामी फिल्म फेस्टिवल ओपनिंग डे लुक में व्हाइट हॉल्टर नेक बॉडीकॉन गाउन पहने फैंस को फैशन गोल्स देती नजर आईं. 

@Instagram/priyankachopra

इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल एक्सेसरी लुक चुना. देसी गर्ल ने अपने बालों को बन हेयरस्टाइल में स्टाइल किया. साथ ही उन्होंने अपने लुक को एम्बेलिश्ड कोट से पूरा किया.

Image credit: Varinder Chawla

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी ये खूबसूरत और गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस के लुक को देख फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 

@Instagram/priyankachopra

आपको बता दें, पिछली बार प्रियंका अपनी बहन परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इंगेजमेंट सेरेमनी में शामिल होने के लिए भारत आई थीं. लेकिन वह दोनों की शादी में शामिल नहीं हो पाईं थीं.

Image credit: Varinder Chawla

और देखें

भारत लौटीं ग्लोबल स्टार Priyanka, बेटी Malti के नाम का खूबसूरत पेंडेंट किया फ्लॉन्ट

Parineeti-Raghav Wedding: डिजाइनर पवन सचदेवा ने शेयर की होटल तक बोट राइड की झलकियां


रुबीना दिलैक ने प्रेग्नेंसी में सेट किए फैशन गोल्स, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आई नज़र 

Bigg Boss 17: बुरे फंसे Vicky Jain, वाइफ Ankita Lokhande से हुई लड़ाई, Salman भी लेंगे क्लास

Click Here