विदेशी रैपर ने लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा के लिए बना डाला गाना
Images: Social Media
Story By- Urvashi Nautiyal
मशहूर रैपर ममजी स्ट्रेंजर ने लीजेंड्री एक्ट्रेस रेखा को डेडिकेट करते हुए एक नया ट्रैक रिलीज किया.
ममजी स्ट्रेंजर का पूरा नाम मुहम्मद मुमिथ अहमद है. वह यूके के रहने वाले हैं. वे रैपर के अलावा, सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं.
'रेखा' टाइटल से रिलीज किया गाना बेहद शानदार है. यह म्यूजिक रेखा की स्क्रीन प्रेजेंस को दिखाता है.
ममजी स्ट्रेंजर ने कहा, "रेखा मेरे लिए एक बड़ी इंस्पिरेश रही हैं. उनकी शालीनता, खूबसूरती और कला लाजवाब है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
ममजी बांग्लादेशी मूल के पहले कलाकार हैं जिन्होंने रैपर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
ममजी ने दुनिया भर में मशहूर म्यूजिशियन के साथ काम किया है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
रेखा पर बनाए गाने से अब वो भारत में चर्चा में हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar